जनता की तालियों की आवाज से आत्ममुग्ध नेता उनको खुश करने के लिए कुछ बयान दे जाते हैं. ऐसे ही एक बयान के कारण यूपी के खादी और ग्रामोद्योग मंत्री राजा राम पांडे को अखिलेश ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया.
राजा राम पांडे ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ में कहा था कि बेला की सड़के हेमा मालिनी के गाल की तरह चमकेंगी अभी तो इसकी फेशियल हो रही है.
मंत्रीजी की यह जुबान पहली बार नहीं फिसली है, इससे पहले वे प्रभारी मंत्री के रूप में एक समारोह में सुलतानपुर जिले की जिलाधिकारी की भी खूबसूरती की तारीफ कर चुके हैं. राजा राम पांडे ने कहा था कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं दूसरी बार इस जिले का प्रभारी मंत्री बना हूं. मुझे यहां हर बार किसी खूबसूरत डीएम के साथ काम करने का मौका मिला है. जब मैंने जिले की पूर्व डीएम कामिनी चौहान रतन को देखा, तो लगा कि उनसे खूबसूरत महिला हो ही नहीं सकती है. लेकिन यह नई डीएम (धनलक्ष्मी) तो उनसे भी खूबसूरत हैं. इनके बात करने का लहजा भी बेहतर है.'
ऐसा ही बयान लालू यादव ने भी दिया था. करीब दो दशक पहले लालू ने कहा था कि हम बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गाल की तरह चिकना कर देंगे. लालू ने यह बयान बिहार के मुख्यमंत्री होते हुए दी थी. तब हेमा मालिनी के गालों जैसी चिकनी सड़कों का उनका जुमला काफी चर्चित हुआ था.
आज तक वेब ब्यूरो