बनारस की सुबह-अवध की शाम, मोदी ने ऐसे समझाया यूपी का महत्व

मोदी ने कहा कि हमारे देश में पुरानी कहावत है कि देश में कोस कोस पर पानी बदले, चार कोस पर वाणी. यूपी में संसाधन और समृद्ध का इतना विस्तार है कि यहां पर सैकड़ों वर्षों से हर क्षेत्र की अपनी एक अलग पहचान है.

Advertisement
यूपी इन्वेस्टर्स समिट में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी इन्वेस्टर्स समिट में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में निवेश और बेहतर कारोबार के इरादे से लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इस दो दिवसीय समिट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने अपने ही अंदाज में यूपी का महत्व उद्योगपतियों को समझाया.

मोदी ने कहा कि हमारे देश में पुरानी कहावत है कि देश में कोस कोस पर पानी बदले, चार कोस पर वाणी. यूपी में संसाधन और समृद्ध का इतना विस्तार है कि यहां पर सैकड़ों वर्षों से हर क्षेत्र की अपनी एक अलग पहचान है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'लखनऊ में चिकन का काम मशहूर है, तो मलिहाबाद के आम पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट होते हैं. भदोही की कालीन, बनारस की जरी और जरदोजी का काम और साड़ियां दुनिया भर में मशहूर हैं. मुरादाबाद में पीतल के बर्तन देश विदेश जाते हैं, तो फिरोजाबाद का कांच दुनिया भर में अपनी चमक बिखेरता है. यहां आगरा का पेठा है तो कन्नौज का इत्र भी है.

मोदी ने कहा, यहां सुबह ए बनारस है तो शाम ए अवध भी है. यहां ताजमहल, सारनाथ है, तो अयोध्या, मथुरा और काशी भी हैं.  यहां राम की लीला है तो कृष्ण का रास भी है. यहां गंगा, यमुना है तो सरयू जी का आशीर्वाद भी है. उन्होंने कहा कि यूपी में आईआईटी कानपुर, आईएएम लखनऊ तो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे महान संस्थान भी हैं.

Advertisement

मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का सिर्फ गौरवशाली इतिहास ही नहीं बल्कि वर्तमान भी है. उत्तर प्रदेश में टेक्सटाइल सेक्टर, टूरिज्म, कल्चर और एग्रीकल्चर की झलक है. यहां शक्ति भी है और भक्ति भी. यहां ऐसी समृद्धि और ताकत है, जिसके दम पर उत्तर प्रदेश पूर्वी भारत का नहीं बल्कि देश के विकास का इंजन बन सकता है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज अनाज, गेंहू, गन्ने, दूध और आलू के उत्पादन में पूरे देश में नंबर वन स्टेट है. सब्जियों के उत्पादन में दूसरे और फल उत्पादन में तीसरे नबंर पर है. इसके अलावा यूपी लघु उत्पादन मामले में दूसरे नंबर पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement