राहुल ने मोदी से पूछा, कर्ज माफी के लिए यूपी में सरकार बनने का इंतजार क्यों?

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को सीतापुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि मोदी जी, किसानों का कर्ज माफ करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश में सरकार की जरुरत नहीं है, आप प्रधानमंत्री रहकर भी कर्ज माफ कर सकता है.

Advertisement
राहुल का मोदी पर वार राहुल का मोदी पर वार

संदीप कुमार सिंह

  • सीतापुर ,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को सीतापुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि मोदी जी, किसानों का कर्ज माफ करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश में सरकार की जरुरत नहीं है, आप प्रधानमंत्री रहकर भी कर्ज माफ कर सकता है.

सीतापुर में बोले राहुल गांधी:

- मोदी 94 प्रतिशत काले धन के पीछे क्यों नहीं गए

Advertisement

- मोदी जनता के कैश के पीछे गए.

- थोड़ी सी मदद से आगे बढ़ जाएगा यूपी

- मेक इन इंडिया के तहत किसकी मदद कर रहे हैं मोदी

- कोई भी सूट-बूट वाला कतार में नहीं दिखा

- मैंने अखिलेश से युवाओं के लिए हाई क्वालिटी का कोचिंग सेंटर खोलने को कहा

- पांच प्वाइंट का यूथ मैनिफेस्टो बनेगा, उसके तहत युवाओं का प्रचार करेंगे.

- पीएम मोदी सिर्फ सत्ता में रहना चाहते हैं, मोदी जी सच्चाई नहीं बताना चाहते हैं.


PM मोदी बोले- यूपी ने मुझे गोद लिया, मैं मां-बाप को छोड़ने वाला बेटा नहीं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement