उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक निजी कार्यक्रम में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने बड़ा बयान दिया. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस आने वाले चुनावों में किसी से कोई
गठबंधन नहीं करेगी और वह खुद 403 सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. पीएल पुनिया बोले कि जिस पार्टी में कलह चल रही हो उस पार्टी से गठबंधन करने का फायदा है, इसलिए अभी
गठबंधन पर कोई विचार नहीं है.
हालांकि पुनिया ने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान किसी दल से गठबंधन करता है तो उन्हें मंजूर होगा. पूनिया यहां पर आयोजित दो दिवसीय नेत्र शिविर में भाग लेने आए थे. वहीं गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष संपत पाल ने कहा कि कांग्रेस और सपा की गठबंधन की बात से मुझे कोई लेना देना नहीं है, राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेता हैं और हम अपने गुलाबी गैंग की नेता हैं.
संदीप कुमार सिंह