जिस पार्टी में कलह उससे गठबंधन का क्या फायदा: पीएल पुनिया

हालांकि पुनिया ने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान किसी दल से गठबंधन करता है तो उन्हें मंजूर होगा. पूनिया यहां पर आयोजित दो दिवसीय नेत्र शिविर में भाग लेने आए थे.

Advertisement
राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया

संदीप कुमार सिंह

  • फतेहपुर ,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक निजी कार्यक्रम में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने बड़ा बयान दिया. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस आने वाले चुनावों में किसी से कोई गठबंधन नहीं करेगी और वह खुद 403 सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. पीएल पुनिया बोले कि जिस पार्टी में कलह चल रही हो उस पार्टी से गठबंधन करने का फायदा है, इसलिए अभी गठबंधन पर कोई विचार नहीं है.

Advertisement

हालांकि पुनिया ने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान किसी दल से गठबंधन करता है तो उन्हें मंजूर होगा. पूनिया यहां पर आयोजित दो दिवसीय नेत्र शिविर में भाग लेने आए थे. वहीं गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष संपत पाल ने कहा कि कांग्रेस और सपा की गठबंधन की बात से मुझे कोई लेना देना नहीं है, राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेता हैं और हम अपने गुलाबी गैंग की नेता हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement