सीएम योगी का बड़ा कदम, अखिलेश राज में हुई सभी नियुक्तियों की होगी CBI जांच

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्तियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अखिलेश यादव की सरकार में सभी नियुक्तिओं में धांधली हुई है. सीएम योगी ने 2012 से अब तक की सभी नियुक्तिओं की सीबीआई जांच कराने का फैसला लिया है.

Advertisement
अखिलेश राज में हुईं नियुक्तियों की होगी सीबीआई जांच अखिलेश राज में हुईं नियुक्तियों की होगी सीबीआई जांच

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 19 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्तियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अखिलेश यादव की सरकार में सभी नियुक्तिओं में धांधली हुई है. सीएम योगी ने 2012 से अब तक की सभी नियुक्तिओं की सीबीआई जांच कराने का फैसला लिया है.

सीएम योगी ने साफतौर पर कहा कि पिछली सरकार के दौरान हुई कोई भी नियुक्ति ऐसी नहीं थी, जिसमें धांधली न हुई हो. उन्होंने कहा कि पुलिस के डेढ़ लाख पद खाली हैं और नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं. योगी ने अखिलेश यादव सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछली सरकार की नीयत साफ न होने की वजह से हर भर्ती पर सवाल खड़े हुए हैं.

Advertisement

फर्जी PCS नियुक्तियां

सीएम योगी ने पीसीएस की नियुक्तियों को भी फर्जी करार दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सीएम योगी के बयान की कुछ और मुख्य बातें-

-हमारी सरकार में शत प्रतिशत एफआईआर दर्ज हो रही हैं.

-आजमगढ़ घटना में आरोपी का नाम मुलायम यादव है, जिसे सपा सरकार में संरक्षण प्राप्त था.

-रायबरेली वाली घटना में क्या ये सच नहीं है कि सपा के ही लोग है.

-अपराधियो को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी बनेगा कानून.

-पिछली सरकार का केंद्र के साथ कोई समन्वय नहीं था.

-अब केंद्र की योजनाओं का प्रदेश को पूरा लाभ मिल रहा है.

बता दें कि यूपी की कमान संभालने के बाद से ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों में धांधली को लेकर भी जांच बैठाई है. राजधानी लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट को लेकर भी जांच चल रही है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement