यूपी: आज योगी से मिलेंगे उत्तराखंड के CM, परिसंपत्तियों के बंटवारे पर होगी बात

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चल रहे परिसंपत्ति के बंटवारे समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी. गौरतलब है कि पद संभालने के बाद दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री पहली बार औपचारिक बैठक करेंगे.

Advertisement
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 10 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. दो राज्यों के इन मुख्यमंत्रियों की मुलाकात सुबह 8:30 बजे होगी.

इस दौरान उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चल रहे परिसंपत्ति के बंटवारे समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी. गौरतलब है कि पद संभालने के बाद दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री पहली बार औपचारिक बैठक करेंगे.

Advertisement

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच पिछले 16 सालों से लंबित पड़े परिसंपत्तियों के पूर्ण बंटवारे के मुद्दे को सुलझने की अब नई आस जगी है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने रविवार को कहा कि दोनों प्रदेशों के मुख्य सचिवों के बीच बातचीत होगी जिसमें इन लंबित मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि 37 नहरों के अलावा सात-आठ जलाशयों के स्वामित्व को लेकर भी मसला सुलझने की उम्मीद है. इसमें उधमसिंह नगर जिले में स्थित नानकमत्ता सागर जलाशय भी शामिल है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के निवासी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement