2500 विकलांग छात्रों को मिलेगी स्‍कॉलरशिप

भारत सरकार नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलेपमेंट कार्पोरेशन (एनएचएफडीसी) छात्रवृत्ति योजना (ट्रस्ट फंड) के तहत विकलांग विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदनपत्र आमंत्रित किया गया है.

Advertisement
scholership scholership

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 04 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

भारत सरकार विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलेपमेंट कार्पोरेशन (एनएचएफडीसी) छात्रवृत्ति योजना (ट्रस्ट फंड) के तहत विकलांग विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदनपत्र आमंत्रित किया गया है. 25 सौ विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.

इस योजना के तहत मान्यता प्राप्त संस्थानों से स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में व्यवसायिक व तकनीकी शिक्षा के लिए 25 सौ विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, इसमें 30 प्रतिशत छात्रवृत्ति लड़कियों के लिए आरक्षित है.

Advertisement

छात्रवृति के तहत छात्रों को व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रम के लिए 25 सौ रुपये तथा व्यावसायिक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए तीन हजार रुपये प्रतिमाह का भरण-पोषण भत्ता देय होगा, जो 10 माह के लिए देय होगा. इसके अलावा स्नातक पाठ्यक्रम के लिए 6 हजार रुपये तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए दस हजार रुपये वार्षिक पुस्तकें व स्टेशनरी भत्ता भी देय होगा.

विकलांग छात्रों को इसके साथ उपकरण खरीदने के लिए वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए लाभार्थी के माता-पिता या अभिभावक की मासिक आय प्रति माह 25 हजार रुपये या तीन लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

छात्रवृत्ति के लिए आवेदक 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनएचएफडीसी डॉट एनआईसी डॉट इन' से आवेदन पत्र डाउनलोड कर इसकी मुद्रित कापी को अपने संस्थान के प्रमुख से सत्यापित करवाकर सभी आवश्य दस्तावेजों के साथ निर्देशित पते पर 30 जून 2016 तक किसी भी समय आवेदन कर सकते हैं.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement