यूपीः कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कर्ज से परेशान एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
किसान की मौत के बाद उसके घर में मातम पसरा है किसान की मौत के बाद उसके घर में मातम पसरा है

परवेज़ सागर

  • बांदा,
  • 06 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कर्ज से परेशान एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

यह घटना बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र में आने वाले खप्टिहा गांव की है. जहां 40 वर्षीय किसान सुरेश सिंह अपने परिवार के साथ रहता था. पिछले कई सालों से उसकी फसल लगातार विभिन्न आपदाओं के कारण बर्बाद हो रही थी. उसकी वजह से सुरेश के ऊपर करीब चार लाख रूपये का कर्ज हो गया था.
 
सुरेश के पिता रामस्वरूप सिंह ने बताया कि सुरेश कई सालों से फसल चौपट हो जाने के कारण कर्ज की अदायगी नहीं कर पा रहा था. लोग पैसों के लिए तकादा कर रहे थे. बीती रात इसी परेशानी के चलते सुरेश ने सल्फास की गोलियां खा लीं. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में कानपुर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.

बांदा के जिलाधिकारी ने बताया कि यह मामला गंभीर है. इसलिए मामले की स्थानीय राजस्व अधिकारियों से जांच करायी जा रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement