बलिया में अफसर की खुदकुशी पर बोले DM- परिवार के आरोप पर दर्ज होगा केस

मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय के शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. अधिशासी अधिकारी के पिता जय ठाकुर राय का कहना है कि फर्जी पेमेंट को लेकर उसकी हत्या की गई है. हालांकि, पुलिस मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की बात कह रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

अनिल अकेला

  • बलिया,
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

  • पिता का आरोप- फर्जी पेमेंट को लेकर की गई हत्या
  • DM- परिजन के आरोप के आधार पर दर्ज होगा केस
  • पुलिस- केस की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी

उत्तर प्रदेश के बलिया की मनियर नगर पंचायत की महिला पीसीएस अधिकारी के सोमवार को अपने किराए के आवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना पर जिलाधिकारी का कहना है कि आत्महत्या के मामले की जांच की जा रही है. अफसर के पिता का कहना है कि फर्जी पेमेंट को लेकर उसकी हत्या की गई है.

Advertisement

मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय के शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. अधिशासी अधिकारी के पिता जय ठाकुर राय का कहना है कि फर्जी पेमेंट को लेकर उसकी हत्या की गई है. हालांकि पुलिस मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की बात कह रही है.

मामले की जांच जारीः DM

बलिया के जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही का कहना है कि आत्महत्या के मामले की जांच की जा रही है और परिजन का जो भी आरोप होगा उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. महिला का पूरा परिवार बलिया से सटे गाजीपुर जिले में रहता है.

इससे पहले घटना के बारे में बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय यादव ने मंगलवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था कि बलिया के कोतवाली क्षेत्र में आवास विकास कॉलोनी में मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय (27) का शव सोमवार रात लगभग 10 बजे पंखे से लगे फांसी के फंदे से लटकता मिला. कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें महिला अधिकारी ने लिखा है कि बलिया में मेरा साथ बड़ा धोखा हुआ है. मुझसे गलत काम कराया गया है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- यूपी: महिला अधिकारी ने की खुदकुशी, नोट में लिखा- मुझसे गलत काम कराया गया

खुदकुशी की खबर मिलते ही जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ सहित वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मणि मंजरी राय मनियर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के तौर पर तैनात थीं और बलिया में उनकी पहली पोस्टिंग थी. एएसपी संजय यादव ने कहा कि इस घटना की गहराई से जांच की जा रही है.

दूसरी ओर, मणि मंजरी राय के पिता ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी खुदकुशी नहीं कर सकती, बल्कि उसे मारा गया है. गाजीपुर जिले के कनुआन गांव के रहने वाले जय ठाकुर राय ने दावा किया कि उनकी बेटी की हत्या कर उसे खुदकुशी का नाम दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि फर्जी पेमेंट और गलत काम करने को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

इसे भी पढ़ें --- क्या ‘नरकलोक’ की जांच के नाम पर लीपापोती कर रही है चित्रकूट पुलिस?

गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र की रहने वाली मणि मंजरी राय की बलिया में पहली पोस्टिंग थी. वह जिला मुख्यालय पर आवास विकास कॉलोनी में किराये के मकान में रहती थीं और जिला मुख्यालय से ही मनियर आना-जाना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement