UP: क्या ‘नरकलोक’ की जांच के नाम पर लीपापोती कर रही है चित्रकूट पुलिस?

चित्रकूट में दो जून की रोटी के लिए बच्चियों को अपने जिस्म का सौदा करना पड़ रहा है. इस खुलासे के बाद प्रशासन की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement
आजतक की रिपोर्ट में हुआ था खुलासा आजतक की रिपोर्ट में हुआ था खुलासा

नीलांशु शुक्ला / मौसमी सिंह

  • चित्रकूट,
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

  • ऑपरेशन नरकलोक के मामले में प्रशासन की लीपापोती
  • प्रशासन ने कहा- नहीं आई यौन शोषण की शिकायत

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मजदूरी कर रही बच्चियों के साथ यौन शोषण किया जा रहा है. आजतक के ‘ऑपरेशन नरकलोक’ में मजदूरी कर रही बच्चियों ने इस सच को दुनिया के सामने रखा. लेकिन अब चित्रकूट का प्रशासन इस मामले को दबाता हुआ दिख रहा है और जांच पर लीपापोती कर रही है. खुलासे के एक दिन बाद चित्रकूट के डीएम का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि बच्चियों ने यौन शोषण की शिकायत नहीं की है.

Advertisement

ऐसे में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि बच्चियों ने कैमरे पर अपने दर्द को बयां किया था. लेकिन पुलिस और प्रशासन के सामने सच बताने से घबरा रही हैं. सवाल हैं कि क्या प्रशासन की ओर से इन मजदूरों पर दबाव बनाया जा रहा है?

Exclusive: चित्रकूट की खदानों में मजदूर नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण

दरअसल, आजतक ने खुलासा किया था कि कैसे बुंदेलखंड के चित्रकूट में चंद रुपयों के लिए खनन के धंधे में लगे कुछ सफेदपोश मासूम बच्चियों का शोषण कर रहे थे. गरीबी के मारे इन अभागे लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर मजदूरी देने के बदले कुछ दरिंदे चित्रकूट की इन मासूम बच्चियों का शोषण कर रहे थे.

आजतक ने खबर दिखाई और यूपी में हड़कंप मच गया. खबर दिखाए जाने के तुरंत बाद मजिस्ट्रेट से मामले की जांच के आदेश दिए गए. आनन-फानन में चित्रकूट पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी आधी रात को गांव पहुंच गए.

Advertisement

उम्मीद बंधी थी कि आजतक के खुलासे के बाद चित्रकूट की मासूम बेटियों को नरकलोक से मुक्ति मिलेगी. लेकिन जिस तरह से आधी रात को पुलिस ने जांच की उससे शक पैदा हो रहा है कि कहीं जांच की जगह लीपापोती तो नहीं हुई. पुलिस के बयान से भी यही लग रहा.

ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि पुलिस जांच करने गई थी या मामला दबाने गई थी. बताया जाता है कि लखनऊ से चित्रकूट पुलिस पर भारी दबाव है, इसलिए इस पर लीपातोपी संभव है.

ऑपरेशन नरकलोक का असर, चित्रकूट में अफसरों ने जमाया डेरा, शुरू हुई मजिस्ट्रेट जांच

प्रशासन ने क्या दिया बयान?

चित्रकूट के डीएम शेषमणि पांडेय ने इस मामले में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कल शाम को आजतक ने अपनी एक रिपोर्ट में लड़कियों के यौन शोषण की खबर दिखाई थी, जिसको हमने गंभीरता से लिया है. प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा इस बारे में आजतक के संवाददाताओं से जानकारी ली गई है.

DM ने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद हमने बच्चियों से संपर्क किया है, बच्चियों ने अब यौन उत्पीड़न की घटना से इनकार किया है. लेकिन जब आजतक ने इस मसले पर सवाल पूछे तो डीएम आनन-फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को खत्म करके चले गए.

Advertisement

दूसरी ओर चित्रकूट के सीओ रजनीश कुमार यादव ने अपने बयान में कहा कि किसी बच्ची ने इस तरह की शिकायत नहीं की है, ना ही किसी और ने बयान दिया है. जब उनसे लीपापोती पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है, कोई लीपापोती नहीं की जा रही है.

चित्रकूट की घटना किसी कलंक से कम नहीं है. जरूरी है कि दोषियों को सजाकर इस कलंक को मिटाया जाए लेकिन जो कुछ अब तक सामने आया है उससे ये दाग धुलता नहीं दिख रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement