काफिले की गाड़ियां आपस में टकराने से केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा घायल

केंद्रीय दूरसंचार और रेल राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. ये घटना तब घटी जब वो भाजपा की बाराबंकी में चल रही परिवर्तन यात्रा से गोरखपुर लौट रहे थे.

Advertisement
मनोज सिन्हा मनोज सिन्हा

कुमार अभिषेक

  • गोरखपुर,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

केंद्रीय दूरसंचार और रेल राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. ये घटना तब घटी जब वो भाजपा की बाराबंकी में चल रही परिवर्तन यात्रा से गोरखपुर लौट रहे थे. हादसा गोरखपुर के नौसढ़ में राजघाट पुल पर अपनी ही स्‍कॉट की गाड़ी से टक्‍कराने से हुआ, उनके बाएं हाथ और पैर में मामूली चोट लगी है.

Advertisement

मिल रही सूचना के अनुसार गोरखपुर के नौसढ़ पुलिस चौकी के पास ब्रेक लगने से उनकी आपस की गाड़ियां ही टकरा गईं. खबरों की मानें तो एक राहगीर को बचाने में अचानक ब्रेक लगाने से ये हादसा हुआ. और मनोज सिन्हा चोटिल हो गए. उनके हाथ में फ्रेक्चर की सूचना मिल रही है, लेकिन वो खतरे से बाहर हैं.

हाथ में दर्द की शिकायत के बाद मनोज सिन्हा को गोरखपुर के अपोलो अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक मंत्री जी को मामूली चोटें आई हैं और वो खतरे से बाहर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement