मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ के दौरान गुरुवार को साधुओं के बीच झड़प हो गई. आह्वान अखाड़े के चुनाव में साधुओं ने फायरिंग कर दी. इनके बीच जमकर तलवारें भी चलीं.
मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं. इतना ही नहीं गोली के अलावा संतों में झड़प के दौरान धारदार हथियार भी चले.
झड़प में घायल हुए साधुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सबा नाज़