सिंहस्थ: तेज आंधी में कई पेड़ और तंबू उखड़े, 7 श्रद्धालु घायल, CM शि‍वराज उज्जैन रवाना

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सिंहस्थ मेले में भारी बारिश के साथ आई तेज आंधी और बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान 90 अन्य घायल भी हुए थे.

Advertisement
उज्जैन में आंधी और बारिश ने मचाया कहर उज्जैन में आंधी और बारिश ने मचाया कहर

स्‍वपनल सोनल / अमित कुमार जैन

  • उज्जैन,
  • 09 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

उज्जैन सिंहस्थ मेले में सोमवार को दोपहर बाद चार बजे अचानक तेज बारिश और आंधी से मंगल नाथ, मुल्लापुर इलाके में कुछ पंडाल और पेड़ गिर गए. इस दौरान अफरातफरी का महौल बन गया, जबकि सिंहस्थ में शामिल सात श्रद्धालु घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जबक‍ि मुख्यमंत्री शि‍वराज सिंह चौहान उज्जैन के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertisement

बताया जाता है कि घायलों में 2 की हालत गंभीर है. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सिंहस्थ मेले में भारी बारिश के साथ आई तेज आंधी और बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान 90 अन्य घायल भी हुए थे.

बताया जाता है कि सोमवार को आई आंधी में मेले के कई तंबू उखड़ गए हैं. आयोजन स्थल पर जगह-जगह कीचड़ भर गया है. मौसम के रुख के कारण उज्जैन में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में एक व्यक्ति के मौत की भी बात कही जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement