UGC ने विश्वविद्यालयों से 'डिजिटल इंडिया वीक' मनाने के लिए कहा

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश भर के सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को बुद्धवार से शुरू हो रहे डिजिटल इंडिया वीक (डीआईडब्ल्यू) मनाने का निर्देश दिया है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश भर के सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को बुद्धवार से शुरू हो रहे डिजिटल इंडिया वीक (डीआईडब्ल्यू) मनाने का निर्देश दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्धवार को महत्वाकांक्षी 'डिजिटल इंडिया अभियान ' की शुरुआत करेंगे जिसका उद्देश्य डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से देश के लोगों को सशक्त करना है. 'डिजिटल इंडिया' का मतलब देश भर में नागरिकों को डिजिटल माध्यम से जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराना है.

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले कार्यक्रम के अलावा देश भर के 600 जिलों में लोगों को डिजिटल इंडिया मंच के तहत चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

यूजीसी ने डिजिटल वीक के दौरान विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और संस्थानों के प्रमुखों को पत्र भेजा है.

विश्वविद्यालयों से डीआईडब्ल्यू गतिविधियों के आयोजन और यूजीसी को विश्वविद्यालयों की गतिविधियों की जानकारी देने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए भी कहा गया है.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement