शिवसेना की BJP को गठबंधन तोड़ने की चुनौती, कहा- दिखाएंगे सर्जिकल स्ट्राइक क्या होता है

सरकार को एक बार तय कर लेना चाहिए कि पाकिस्तान के साथ कैसे संबंध रखने है. शिवसेना पिछले कुछ समय से लगातार बीजेपी पर निशाना साधती रही है.

Advertisement
उद्धव ठाकरे उद्धव ठाकरे

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. इस बार शिवसेना प्रमुख ने बीजेपी को गठबंधन तोड़ने की चुनौती दी है. ठाकरे ने दशहरा रैली में कहा कि बीजेपी गठबंधन तोड़े फिर दिखाएंगे कि सर्जिकल स्ट्राइक क्या होता है.

उद्धव ठाकरे ने दी चुनौती, निकाय चुनावों में गठबंधन तोड़े बीजेपी फिर दिखाएंगे सर्जिकल स्ट्राइक क्या होता है. ठाकरे ने कहा कि अगर बीजेपी में हिम्मत है तो वह आगामी जिला परिषद, थाणे महानगरपालिका और बीएमसी चुनाव में गठबंधन तोड़कर दिखाए, तब हम बता देंगे कि सर्जिकल स्ट्राइक क्या होता है.

Advertisement

हालांकि सर्जिकल स्ट्राइक के लिए उन्होंने भारतीय सेना और पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी. उद्धव ने कहा कि शिवसेना पहली ऐसी पार्टी थी, जिसने पाकिस्तानी कलाकारों और लेखकों का विरोध किया. सरकार को एक बार तय कर लेना चाहिए कि पाकिस्तान के साथ कैसे संबंध रखने है. शिवसेना पिछले कुछ समय से लगातार बीजेपी पर निशाना साधती रही है. ठाकरे ने कहा कि वो हर मुस्लिम के खिलाफ नहीं है, लेकिन जो यहां रहकर पाकिस्तान की बात करते हैं, हम उनके खिलाफ हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा से पहले दोनों पार्टियों के बीच 25 साल पुराना गठबंधन टूट गया था, लेकिन चुनाव के बाद दोनों फिर एक साथ आ गए. अभी दोनों सत्ता में साथ हैं, लेकिन आपसी संबंध उतने मधुर नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement