शिवसेना के पोस्टर में PM मोदी को राम, नवाज शरीफ को बताया रावण

पाकिस्तान में हुए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर तमाम तरह के समर्थन और विरोध की तस्वीरें सामने आ रही हैं. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शिवसेना ने एक पोस्टर जारी किया है इस पोस्टर में पीएम मोदी को राम के रूप में दिखाया गया है.

Advertisement
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में लगाए गए पोस्टर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में लगाए गए पोस्टर

अभिषेक रस्तोगी

  • वाराणसी,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

पाकिस्तान में हुए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर तमाम तरह के समर्थन और विरोध की तस्वीरें सामने आ रही हैं. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शिवसेना ने एक पोस्टर जारी किया है इस पोस्टर में पीएम मोदी को राम के रूप में दिखाया गया है.

इस पोस्टर में पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ को रावण रूपी दिखाते हुए मोदी द्वारा नवाज़ का अंत करते हुए दिखाया गया है. साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तान का समर्थक भी बताया गया है.

Advertisement

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शिवसेना की ओर से लगाए गए पोस्टर में एक और सर्जिकल ऑपरेशन करने की मांग की गई है. पोस्टर में पीएम मोदी राम के रूप में नजर आ रहे हैं और वो रावण रूपी नवाज़ शरीफ का वध कर रहे हैं.

इसके साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को इस पोस्टर में मेघनाथ बताया गया है और उनको पाकिस्तान का समर्थक कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement