दिल्ली: UBER कैब ड्राइवर ने की महिला से छेड़छाड़

उबर के कैब ड्राइवर ने दिल्ली में एक महिला के साथ छेड़छाड़ की. महिला का आरोप है कि उसने अपने साथ हुई बदसलूकी की शिकायत वेबसाइट में दर्ज भी की, लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2015,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

उबर के कैब ड्राइवर ने दिल्ली में एक महिला के साथ छेड़छाड़ की. महिला का आरोप है कि उसने अपने साथ हुई बदसलूकी की शिकायत वेबसाइट में दर्ज भी की, लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

एक फेसबुक पोस्ट में पीड़िता के भाई ने 30 मई को दर्ज की शिकायत की कॉपी पोस्ट की और साथ ही कंपनी के जवाब को भी सबके साथ शेयर किया. पोस्ट में लिखा था, 'मेरी बहन ने गुड़गांव से आपकी कैब बुक की थी और कैब ड्राइवर विनोद ने उसे जबरदस्ती किस करने की कोशिश की. इसकी शिकायत भी उबर कंपनी में दर्ज की गई, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया, न ही कोई जवाब आया है.'

Advertisement

कंपनी ने अपने जवाब में लिखा, 'अभी मामले के बारे में ड्राइवर से पूछ रह हैं और इस तरह के मामलों के लिए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है.' दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के सूत्रों ने पुष्ट‍ि की है कि दिल्ली में उबर और ओला कैब बैन है, लेकिन ये गैरकानूनी तरीके से अब भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

गौरतलब है कि नॉर्थ दिल्ली के सराय रोहिल्ला में 25 साल की महिला के साथ उबर कैब ड्राइवर ने रेप किया था. महिला, गुड़गांव के एक फाइनेंस कंपनी में काम करती थी. उसने पुलिस को अपने बयान में बताया था कि उसके साथ सराय रोहिल्ला और इंद्रलोक के पास एक सुनसान जगह पर रेप हुआ. ड्राइवर ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. रेप के बाद उसने महिला को घर छोड़ दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement