बेंगलुर में एक बार फिर कैब सर्विस के ड्राइवर ने महिला से छेड़खानी की है. उबर कैब के एक ड्राइवर पर महिला ग्राहक ने लगातार घूरने और जबरदस्ती छूने का आरोप लगाया है.
अकेली महिला देख की बदतमीजी
पीड़ित महिला के भाई ने इस बारे में जानने के बाद ड्राइवर पर केस दर्ज कराया है. महिला ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की रात वह अकेले सफर कर रही थी. इसी दौरान उबर से कैब सर्विस ली. कैब के ड्राइवर ने एसजी पाल्या इलाके में जाते हुए उसे कई बार बुरे तरीके से घूरा. फिर जबरन अपनी ओर खींच लिया.
पीड़िता के भाई ने दर्ज कराया केस
घटना से घबराई पीड़िता ने पहले इसके बारे में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा. ट्विटर पर उसे फॉलो करते भाई को जानकारी मिली. उसने पुलिस थाने जाकर कैब ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. हम पीड़िता की पहचान नहीं बता रहे हैं.
पहले ओला के ड्राइवर ने की थी बदतमीजी
इसके पहले फरवरी महीने में बेंगलुरु में ही एक ड्राइवर ने कामकाजी महिला को ओला कैब कैंसल कराने के जवाब में अभद्र मैसेज भेज दिया था. सोशल मीडिया एनालिस्ट और आर्टिस्ट मिशेल एलवेज ने इसके बाद ट्विटर का सहारा लेकर इसकी शिकायत की थी. इसके बाद मामले पर कार्रवाई करते हुए ओलाकैब्स ने ड्राइवर को बर्खास्त कर दिया और एलवेज को इसकी जानकारी दी.
केशव कुमार