अब Uber कैब में मिलेगा फ्री Wi-Fi

कैब कंपनी उबर ने कैब में फ्री वाईफाई सर्विस देने का ऐलान किया है. उबर ने इसी हफ्ते भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल से करार किया है. उबर कैब में वाईफाई देने का जिम्मा एयरटेल ने लिया है.

Advertisement
Representative Image Representative Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

कैब कंपनी उबर ने कैब में फ्री वाईफाई सर्विस देने का ऐलान किया है. उबर ने इसी हफ्ते भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल से करार किया है. उबर कैब में वाईफाई देने का जिम्मा एयरटेल ने लिया है.

एयरटेल उबर के सभी कार ड्राइवरों को एक एयरटेल मोबाइल डिवाइस देगा जो कार में 4G वाईफाई हॉट स्पॉट बनाएगा. उबर कैब बुक करने के साथ  आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड आएगा जो कैब में इंटरनेट कनेक्ट करने के दौरान डालना होगा. फिलहाल उबर इस यह सुविधा  मुंबई में देगा पर उबर के मुताबिक यह सुविधा जल्द ही पूरे भारत में शुरू की जाएगी.

Advertisement

भारत में उबर के वाइस प्रेसिडेंट अमित जैन के मुताबिक भारत वैसे मुल्कों में शुमार होता है जहां लोग ट्रैफिक में ज्यादा समय बिताते हैं. फ्री वाईफाई सुविधा के जरिए लोग ट्रैफिक में जरूरी ईमेल कर सकते हैं और अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से जुड़े भी रह सकते हैं. यह सुविधा लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.

भारत में उबर की प्रतिद्वंदी कैब सर्विस अमेरिकी कैब कंपनी ओला ने भी कैब में इंटरनेट देने का फैसला किया है. पर ओला फ्री वाईफाई ‘Ola Select’ रिवार्ड प्रोग्राम के तहत देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement