योग दिवस पर सबसे लंबे वक्त तक शीर्षासन का रिकॉर्ड बनाने की होगी कोशिश

संयुक्त अरब अमीरात के 40 वर्षीय योग प्रशिक्षक 21 जून को आयोजित होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन सबसे ज्यादा वक्त तक शीर्षासन करने का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

संयुक्त अरब अमीरात के 40 वर्षीय योग प्रशिक्षक 21 जून को आयोजित होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन सबसे ज्यादा वक्त तक शीर्षासन करने का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे.

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, आयोजकों ने बताया कि ईवान स्टैनली इस बार 60 मिनट तक शीर्षासन करने का प्रयास करेंगे. उनका पुराना रिकॉर्ड 34 मिनट का है. आयोजकों का कहना है कि इस रिकॉर्ड को लेकर वे गिनीज रिकॉर्डस के विश्व और दुबई दोनों कार्यालयों के संपर्क में हैं.

Advertisement

15 साल के लंबे अनुभव वाले स्टैनली को अयंगर योग, शिवानंद योग, अष्टांग योग और विन्यास में महारात हासिल है और उन्होंने बिहार स्कूल ऑफ योग तथा मैसूर स्कूल ऑफ योग में शिक्षण भी किया है.

स्टैनली को योग सिखाने वालों में बीकेएस अयंगर, सरस्वती जोइस और बाबा बालक दास सहित अन्य हस्तियां शामिल हैं. स्टैनली को अंग्रेजी, हिन्दी, मराठी और मलयाली भाषा का अच्छा ज्ञान है.

पेशे से विज्ञापनों के लिए लेखन करने वाले स्टैनली वर्ष 2000 से संयुक्त अरब अमीरात में हैं तथा इसे ही अपना घर मानते हैं.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement