योग दिवस के खिलाफ अब ईसाइयों ने उठाई आवाज

योग दिवस के खिलाफ अब ईसाइयों ने उठाई आवाजदेश में कैथोलिक पादरियों की शीर्ष इकाई कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (CBCI) ने 21 जून को योग दिवस मनाने के सरकार के फैसले पर गुरुवार को नाराजगी जताते हुए कहा कि रविवार का दिन देश में ईसाइयों के लिए ‘पवित्र दिवस’ होता है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:21 AM IST

योग दिवस के खिलाफ अब ईसाइयों ने उठाई आवाज देश में कैथोलिक पादरियों की शीर्ष इकाई कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (CBCI) ने 21 जून को योग दिवस मनाने के सरकार के फैसले पर गुरुवार को नाराजगी जताते हुए कहा कि रविवार का दिन देश में ईसाइयों के लिए ‘पवित्र दिवस’ होता है.

CBCI के अध्यक्ष एवं साइरो-मलंकरा मेजर आर्कबिशप कार्डिनल बेसेलिओस क्लीमिस ने हालांकि कहा कि चर्च योग के खिलाफ नहीं है जिसे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सहित कुछ मुस्लिम संगठनों ने ‘इस्लाम विरोधी’ करार दिया है.

Advertisement

यह उल्लेख करते हुए कि ‘महत्वपूर्ण आयोजन आजकल रविवार के दिनों में मनाए जा रहे हैं’, कार्डिनल ने कहा कि चर्च संबंधित अधिकारियों के समक्ष अपनी चिंता उठाएगा.

सरकार कह चुकी है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए इसमें शामिल होना ‘बाध्यकारी’ नहीं है.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement