मुजफ्फरनगर: बेकाबू ट्रक ने 9 लोगों को कुचला, 2 बच्चों की मौत

दिल्ली-देहरादून हाइवे पर तेज रफ्तार से जाते ट्रक ने 9 लोगों को कुचल दिया. ट्रक के नीचे आने से 2 बच्चों की मौत हो गई और 7 अन्य लोग घायल हो गए.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर,
  • 04 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

दिल्ली-देहरादून हाइवे पर तेज रफ्तार से जाते ट्रक ने 9 लोगों को कुचल दिया. ट्रक के नीचे आने से 2 बच्चों की मौत हो गई और 7 अन्य लोग घायल हो गए.

घटना के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया और हाइवे जाम कर दिया. पुलिस ने जाम पर काबू पाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया.

सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार सुबह छाला गांव के पास हुई. कुछ बच्चे स्कूल जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार से आते ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी अन्य घायल हो गए. गुस्साए स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंपे जाने से पहले उसकी जमकर पिटाई की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement