मैनपुरी में दरोगा ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ की मारपीट

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस की 'गुंडई' का मामला सामने आया है. मैनपुरी में 'सिंघम' के नाम से पहचान बना चुके दरोगा शशिकांत पर कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप है. घटना गुरुवार देर रात की है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • मैनपुरी,
  • 03 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस की 'गुंडई' का मामला सामने आया है. मैनपुरी में 'सिंघम' के नाम से पहचान बना चुके दरोगा शशिकांत पर कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप है. घटना गुरुवार देर रात की है.

घटना का पता लगते ही एसपी उदयशंकर जायसवाल ने जांच के आदेश देते हुए कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. मामला मैनपुरी सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला चैथियाना का है. रेलवेगेट चौकी इंचार्ज दारोगा शशिकान्त पर आरोप है कि वो अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ मोहल्ला चैथियाना पहुंच गया, जहां बेवजह महिला मिथलेश कुमारी के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी औमकान का दरवाजा और सामान तोड़ डाला.

Advertisement

पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचे एक युवक की भी जमकर पिटाई की. मिली जानकारी के मुताबिक, जिस घर में पुलिसकर्मियों ने तोड़फोड़ की है, उस घर के किसी भी सदस्य के खिलाफ कोई शिकायत या एफआईआर दर्ज नहीं है. पीड़ित महिला के परिवार का समर्थन मोहल्ले के लोगों ने भी किया.

'बेवजह नहीं गई थी पुलिस'
एसपी उदयशंकर जायसवाल का तर्क है कि पुलिस बेवजह मोहल्ले में नहीं गई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मोहल्ले में चोरी करने वाले चोर इकट्ठा हैं. हालांकि लोगों के शिकायत करने पर एसपी जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रहे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement