दिल्ली में आए दिन रोडरेज घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला आनंद विहार इलाके का है, जहां चार लोगों ने दो भाइयों और उनके दोस्तों से जमकर मारपीट की और उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटना मंगलवार की है. जब आनंद विहार के मानक विहार निवासी तरूण और अनुज त्यागी अपने दोस्तों आदित्य मेहरोत्रा और शशांक के साथ कार से घर वापस लौट रहे थे.
इसी दौरान राम विहार के गेट नंबर दो के करीब पहुंचने पर तरूण ने अपनी कार रोक दी और वह आदित्य, शशांक का इंतजार करने लगा जो दूसरी कार में थे.
उसी वक्त वहां चार लोग कार से आए और तरुण से कार हटाने को लेकर बहस करने लगे. तरुण कार हटा ही रहा था कि उन्होंने उसे कार से बाहर निकालकर पीटना शुरू कर दिया. तरुण भी उनके हत्थे चढ़ गया. पीछे से आदित्य, शशांक भी आ गए. जब उन्होंने बीच बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई कर दी.
इसके बाद आरोपियों ने उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वारदात को अंजाम देकर वे मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
परवेज़ सागर / BHASHA