गोवा में नशीला पदार्थ देकर एक शख्स द्वारा लड़की के साथ रेप करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित लड़की (20) महाराष्ट्र के रायगढ़ की रहने वाली है. वह अपने दोस्तों के साथ गोवा में छुट्टियां मना रही थी.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी शमीम मोहम्मद (30) पणजी से 15 किमी. दूर स्थित करासवाडो का रहने वाला है. उसने शनिवार को तुकाराम सावलो नामक शख्स से नशीला पदार्थ लेकर अंजुना के एक नाइट क्लब में पीड़िता के ड्रिंक में मिला दिया. जब वह बेहोश हो गई, तो उसने उसके साथ रेप किया.
रविवार को मुंह से झाग निकलने पर पीड़िता के दोस्त उसे मापुसा के जिला अस्पताल लेकर गए. डॉक्टरों को शुरू में लगा कि यह अधिक मात्रा में नशीला पदार्थ लेने का मामला है. लेकिन मेडिकल टेस्ट में उसके साथ रेप की पुष्टी हो गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शमीम ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने रेप करके लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया है. उस पर रेप का केस दर्ज किया गया है. वहीं, सावलो पर मादक पदार्थ रोधी अधिनियम के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है.
aajtak.in