ट्व‍िटर अपडेट: वर्ड लिमिट में नहीं गिने जाएंगे फोटोज और लिंक्स

ट्विटर एक महत्वपूर्ण बदलाव की तैयारी में है. ट्वीट की वर्ड लिमिट तो नहीं बढ़ेगी लेकिन आने वाले दिनों में एक बड़ा चेंज जरूर आ सकता है...

Advertisement
ट्विटर में होगा बदलाव ट्विटर में होगा बदलाव

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर वर्ड लिमिट में महत्वपूर्ण बदलाव की तैयारी में है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में ट्वीट किए गए फोटोज और लिंक के वर्ड्स काउंट नहीं होंगे. यानी अब ट्वीट के साथ लिंक या फोटो शेयर करना ज्यादा आसान होगा.

गौरतलब है कि ट्विटर में किए जाने वाले ट्वीट सिर्फ 140 कैरेक्टर्स के ही हो सकते हैं. अगर आप किसी फोटो या लिंक को ट्वीट करते हैं तो आमतौर पर ये 23 से 24 कैरेक्टर लेते हैं, यानी फिर आपके पास लिखने के लिए सिर्फ 116 कैरेक्टर ही बचते हैं.

Advertisement

वैसे इस बदलाव की फिलहाल ट्विटर ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन ट्विटर पर नजदीक से नजर रखने वाले सूत्रों के मुताबिक आने वाले सप्ताह में ऐसा हो सकता है.

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में यह भी रिपोर्ट आई थी कि ट्वीट की वर्ड लिमिट बढ़ कर 10 हजार शब्दों की हो सकती है. वैसे इससे पहले कंपनी ने डायरेक्ट मैसेज की भी वर्ड लिमिट बढ़ाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement