Moto G Turbo और Moto 360 स्मार्टवॉच हुए सस्ते, 17 मई को आ रहा है Moto G4

Moto G4 लॉन्च से पहले कंपनी ने Moto G Turbo और सेकंड जेनेरेशन Moto 360 स्मार्टवॉच की कीमत में कटौती की है.

Advertisement
Moto G Turbo Moto G Turbo

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

मोटोरोला का भारत में सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन Moto G का नया वर्जन 17 मई को लॉन्च होगा. इससे पहले कंपनी ने Moto G Turbo की कीमत 1,000 रुपये कम कर दी है. अगले Moto G के दो वैरिएंट लॉन्च हो सकते हैं.

Moto G Turbo की कीमत 12,499 रुपये लेकिन अब फ्लिपकार्ट पर यह 11,499 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा कस्टमर्स मोबाइल एक्सचेंज करके 10,000 रुपये तक का एक्सट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं.

Advertisement

इसके अलावा कंपनी सेकंड जेनेरेशन Moto 360 स्मार्टवॉच पर भी डिस्काउंट दे रही है. इस घड़ी की कीमत 12,499 रुपये है और आप इसे फ्लिपकार्ट से 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप मोटोरोला के फोन के साथ इसे खरीदेंगे तो 1,000 रुपये की एक्सट्रा छूट मिलेगी.

गौरतलब है कि Moto G4 की फोटोज और स्पेसिफिकेशन लीक होते रहे हैं. इनके मुताबिक इसके फ्रंट में होम बटन की जगह फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement