मां ट्विंकल खन्ना को परेशान कर रहीं बेटी नितारा, वीडियो शेयर कर बताया

7 साल की नितारा आजकल अपनी मम्मी को तंग करने में लगी हुई हैं. नितारा हमेशा ट्विंकल को व्यस्त रखती हैं लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे ट्विंकल खन्ना थोड़ी परेशान हो गई हैं.

Advertisement
ट्विंकल खन्ना ट्विंकल खन्ना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

ट्विंकल खन्ना अपने जीवन में बहुत कुछ करती हैं. वो एक्स एक्ट्रेस होने के साथ-साथ लेखक, इंटीरियर डिजाइनर, प्रोड्यूसर और मां भी हैं. अभी उन्हें अपने मां के रोल में थोड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है. ट्विंकल खन्ना भी बाकि स्टार्स की तरह अपने घर में आइसोलेशन में हैं. इसमें उनके साथ उनके पति और एक्टर अक्षय कुमार और बेटी नितारा है.

Advertisement

7 साल की नितारा आजकल अपनी मम्मी को तंग करने में लगी हुई हैं. नितारा हमेशा ट्विंकल को व्यस्त रखती हैं लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे ट्विंकल खन्ना थोड़ी परेशान हो गई हैं. असल में नन्हीं नितारा की वजह से ट्विंकल के वीकेंड की शुरुआत चप्पल ढूंढने से हुई है, जिसे उन्होंने खो दिया था.

ट्विंकल मान चुकी हैं हार?

ट्विंकल ने बेटी का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे नितारा ने मस्ती करते हुए अपनी चप्पल जो उड़ा दी और फिर उसे ढूंढने लगीं. ट्विंकल ने वीडियो के साथ लिखा, 'मुझे नहीं पता दूसरी मांएं अपने बच्चों को कैसे संभाल रही हैं लेकिन मैं तो हार मान चुकी हूं. मेरी बच्ची ने 'गलती' से अपनी चप्पल लाइट की जगह पर फेंक दी है. साफ बात है कि आपको किसी बड़ी परेशानी के आने की चिंता करने की जरूरत नहीं है, जब आपके घर में खुद एक छोटी बला घूम रही हो.'

Advertisement

ट्विंकल ने कहा जानवारों का रखें ध्यान

बता दें कि ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अपने पालतू कुत्ते को सहलाते हुए एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो के साथ उन्होंने जनता को बताया कि गलत खबरों के चलते लोगों ने अपने पालतू जानवरों को छोड़ दिया है. उन्होंने लिखा, 'इस बात का कोई सबूत नहीं ही कि कुत्ते और बिल्ली से कोरोना वायरस फैलता है. गलत खबरों की वजह से लोग अपने पालतू जानवरों को छोड़ रहे हैं. अपने जानवारों को प्यार दो इससे आप और आपके पेट्स स्वस्थ रहेंगे. तो प्यार बांटते जाओ.'

कुछ दिनों पहले भी ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार और बेटी नितारा की गार्डन में खेलते हुए फोटो पोस्ट की थी. उन्होंने लिखा था कि कैसे वे नई कहानी लिखने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन लिख नहीं पा रहीं. उन्होंने हैशटैग के साथ बताया था कि अबसे वे बाथरूम में बैठकर कहानी लिखने वाली हैं.

गर्लफ्रेंड आलिया के लिए फोटोग्राफर बने रणबीर कपूर, साथ देखा सनसेट

कोरोना वायरस पीड़ित कनिका कपूर को सोना मोहपात्रा ने लगाई झाड़

कोरोना वायरस की बात करें तो ये भारत में तेजी से बढ़ रहा है. अभी तक देश में 250 से ज्यादा लोग इससे पीड़ित हो चुके हैं. इसमें बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर भी शामिल हैं. कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है. उन्होंने किसी को अपने ट्रेवल की जानकारी नहीं दी थी, जिसकी वजह से दिक्कत हुई. फिलहाल उन्हें अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है और यूपी पुलिस में उनके नाम FIR फर्ज करवाई गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement