मल्लिका दुआ और अक्षय कुमार के 'घंटी बजाओ' विवाद में अब नया मोड़ आया है. पति के सपोर्ट में खड़ी हुई ट्विंकल खन्ना ने अब इस मामले में यू-टर्न लिया है. उन्होंने फेसबुक पर मल्लिका दुआ से माफी मांगी है.
ट्विंकल ने एक लंबा चौड़ा फेसबुक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने बेटी नितारा को इस विवाद में घसीटने पर ट्रोलर्स को फटकारा है. उन्होंने कहा, यह एक भावनात्मक विस्फोट था.
वह लिखती हैं- अपने पिछले हफ्ते के एक्शन पर गौर करते हुए मैंने जाना कि मैं इस विवाद में घसीटी गईं. एक सोशल कमेंटेटर की तरह नहीं बल्कि एक पत्नी की तरह. इस मुद्दे पर मेरा रिएक्शन इमोशनल था. मैं सभी से माफी मांगना चाहती हूं. जब मेरी 5 साल की बेटी और पति को बिना वजह विवाद में घसीटा गया. जिनका उससे कोई लेना-देना नहीं है, तो मैं खुद को रोक नहीं पाईं और मैंने बिना सोचे समझे रिएक्ट कर दिया. आगे से मैं अधिक सोच समझकर अपना मत रखूंगी.
अक्षय-मल्लिका विवाद पर ट्विंकल का ट्वीट- अश्लील नहीं होता 'बजाना'
क्या था विवाद
दरअसल, 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में पीएम मोदी की नकल करने वाले कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से अक्षय कुमार और बाकी जज भी काफी खुश हुए. शो के नियमों के मुताबिक इस प्रतियोगी की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जैसे ही मल्लिका दुआ गोल्डन बेल बजाने लगी, तभी अक्षय बोले, 'मल्लिका जी आप बेल बजाइए, मैं आपको बजाता हूं.'
मल्लिका ने अक्षय के इस बयान वाला वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पूछा था कि क्या किसी को ये इंटरटेनिंग लगा? इसके बाद विवाद में मल्लिका दुआ के पिता और जाने-माने जर्नलिस्ट विनोद दुआ भी कूद पड़े. उन्होंने कमेंट किया कि अक्षय कुमार महामूर्ख हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी काफी खराब है.
मिसेज फनीबोन्स ट्विंकल का मल्लिका दुआ पर निशाना, किए ये मजेदार ट्वीट
विवाद में अक्षय की बेटी का नाम इस्तेमाल
यह विवाद और गरमाया जब मल्लिका ने अक्षय के बयान को लेकर ब्लॉग में उनकी बेटी नितारा का नाम घसीटा. मल्लिका ने ब्लाग में पूछा, क्या उनका यह स्टेटमेंट किसी को अनकंफर्टेबल करने के लिए उपयुक्त था. अगर कोई उनकी बेटी को कहता कि नितारा जी, आप बेल बजाइए मैं आपको बजाता हूं कहता तो उन्हें बुरा नहीं लगता.
ट्विंकल ने किया अक्षय का सपोर्ट
ट्विंकल ने इस विवाद में पति का सपोर्ट करते एक पोस्ट ट्वीट किया था. उन्होंने कहा, 'मल्लिका जी आप घंटी बजाओ, मैं आपको बजाता हूं.' यह एक डायलॉग को मजाकिया अंदाज में कहने का तरीका था. जिसे कि एक आदमी और औरत दोनों ही उपयोग करते हैं. ट्विंकल यही नहीं रुकी. उन्होंने दोबारा अपने मजाकिया अंदाज में दो ट्वीट किए थे. जिसके जरिए विनोद दुआ और मल्लिका पर निशाना साधा था.
हंसा कोरंगा