साराभाई वर्सेस साराभाई जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुके टीवी के मशहूर एक्टर सुमित राघवन की पत्नी के सामने एक शख्स द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. एक्टर की पत्नी ने इसके खिलाफ मुंबई पुलिस स्टेशन में एक BMW कार के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
मॉडल एक्टर आर्यन वैद और पुलिस के बीच हुई नोंक-झोंक
दरअसल एक्टर की पत्नी ने एक शख्स के खिलाफ उनके सामने अश्लील हरकत करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. ट्वीट के मुताबिक, एक्टर सुमित राघवन की पत्नी ने एक अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ विले पार्ले पुलिस स्टेशन जो कि उनके घर के पास है में शिकायत दर्ज करवाई. मुंबई पुलिस ने भी मामले को गंभीरता लिया. और कुछ घंटे में ही आरोपी को धर दबोचा.
टीवी एक्टर सुमित ने भी ट्वीट कर इस पूरी घटना के बारे में और आरोपी शख्स के बारे में जानकारी शेयर की है. एक्टर ने ट्वीट किया है, एक सफेद रंग की BMW को जिसके आखिरी चार डिजिट हैं 1985 को खोजने की जरूरत है, पार्ले तिलक स्कूल के पास पार्क की गई इस गाड़ी में ग्रे रंग की सफारी पहने बैठे ड्राइवर ने मेरी पत्नी के सामने हस्त मैथून जैसी अश्लील हरकत की है. इससे पहले की मेरी पत्नी उसे थप्पड़ जड़ती वो वहां से भाग खड़ा हुआ. उसने इस शख्स की गाड़ी के ये चार डिजिट नोट कर लिए.
A white BMW with last 4 digits 1985 needs to be traced. The driver wearing a grey safari who had parked near #ParleTilakSchool #VileParleEast started masturbating in front of my wife. Before she could slap him he escaped. She could note down just the last 4 digits@MumbaiPolice
बता दें टीवी एक्टर सुमित राघवन की पत्नी चिन्नमई भी एक्ट्रेस हैं वह मराठी टीवी इंडस्ट्री और थिएटर में एक्टिव हैं.
पूजा बजाज