मॉडल एक्टर आर्यन वैद और पुलिस के बीच हुई नोंक-झोंक

बीती रात मुंबई के जुहू इलाके में टीवी एक्टर आर्यन वैद और ट्रैफिक पुलिस के हवलदार के बीच अल्कोहल टेस्टिंग को लेकर कहा सुनी हो गई.

Advertisement
आर्यन वैद आर्यन वैद

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

बीती रात मुंबई के जुहू इलाके में टीवी एक्टर आर्यन वैद और ट्रैफिक पुलिस के हवलदार के बीच अल्कोहल टेस्टिंग को लेकर कहा सुनी हो गई. जिसके बाद आर्यन वैद ने उस ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की शिकायत जुहू पुलिस स्टेशन ने दर्ज करा दी.

मामला ये था कि पुलिस को शक था कि आर्यन नशे में ड्राइविंग कर रहा हैं . पुलिस ने आर्यन की गाड़ी रोककर ब्रेथ अल्कोहल टेस्ट करना चाहा लेकिन आर्यन ने एल्कोहल टेस्टिंग मशीन में फूंक मारने से मना कर दिया. उनकी दलील थी की मशीन का पाइप इस कदर गंदा था कि वो उसे मुंह में नहीं डाल सकते थे.

Advertisement

पुलिस ने जब जोर-जबरदस्ती करनी चाही तो आर्यन अपने मोबाइल से उसे शूट करने लगे. आर्यन के मुताबिक ये बात पुलिस कॉन्सटेबल को इस कदर नागवार गुजरी की वो गाली गलौज करने लगा. लेकिन हैरत इस बात की है कि इतने हंगामे के बाद आर्यन का एल्कोहल टेस्ट पॉजिटिव आया. आर्यन ने कॉन्टेबल के रवैये की पुलिस से शिकायत की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement