टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक है. पिछले दिनों शो में कुल्फी के पापा सिकंदर सिंह गिल का रोल प्ले कर रहे टीवी एक्टर मोहित मलिक के शो छोड़ने की खबर थी. अब इस खबर की कंफर्मेशन भी सामने आ गई है. सूत्रों के मुताबिक कुल्फी कुमार बाजेवाला में लीप दिखाया जाएगा, जिस वजह से मोहित मलिक ने शो छोड़ दिया है.
बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मोहित ने शो छोड़ने की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने बताया, 'शो में दो छोटी बच्चियों के पिता का रोल निभाने तक मैं ठीक था. लेकिन दो बड़ी लड़कियों के पिता का रोल मैं नहीं निभा सकता. यह देखने में भी अजीब लगेगा'. 'मैं अभी भी शूटिंग कर रहा हूं और अजीब लग रहा है कि मैं अपनी दो ऑन-स्क्रीन बेटियों (आकृति शर्मा और मायरा सिंह) के साथ और ज्यादा वक्त नहीं बिता पाऊंगा. मैंने उनके साथ मेरी अपनी बेटियों की तरह शॉट दिया है इसलिए यह थोड़ा टफ होने वाला है'.
ऐसे होगी शो में सिकंदर गिल की मौत
बता दें शो में ब्रेन ट्यूमर से सिकंदर की मौत के साथ ही मोहित के कैरेक्टर को खत्म कर दिया जाएगा. फिलहाल शो में सिकंदर को ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित दिखाया जा रहा है.
पिछले साल 2018 में शुरू हुए कुल्फी कुमार बाजेवाला ने बहुत कम समय में ऑडियंस के बीच पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी. टीआरपी रेटिंग में भी शो कई बार टॉप-10 के अंदर रहने में कामयाब रहा है. शो में मोहित की जगह कौन से एक्टर को ऑन द बोर्ड लिया जाएगा, यह भी पता नहीं चल पाया है.
aajtak.in