कुल्फी कुमार बाजेवाला फैंस को लगेगा सबसे बड़ा झटका, 'कुल्फी' के शो छोड़ने की चर्चा

कुल्फी कुमार बाजेवाला के फैंस के लिए दुख की खबर है. शो में कुल्फी का रोल निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस आकृति शर्मा शो छोड़ रही हैं. उनकी जगह तुनिषा शर्मा आएंगी.

Advertisement
आकृति शर्मा आकृति शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

कुल्फी कुमार बाजेवाला के फैंस के लिए दुख की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में कुल्फी का रोल निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस आकृति शर्मा शो छोड़ रही हैं. उनकी जगह तुनिषा शर्मा आएंगी. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आने वाले एपिसोड में शो में लीप आने वाला है. और सीरियल में कुल्फी बड़ी हो जाएगी. अब तुनिषा शर्मा बड़ी कुल्फी का रोल निभाएंगी. इसी वजह से आकृति को शो छोड़ना पड़ रहा है.

Advertisement

इस सब में कितनी सच्चाई है? आकृति मां डिंपल शर्मा ने इसी सब को लेकर बातचीत की. स्पॉटबाय से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या आकृति इस वजह से शो छोड़ रही हैं क्योंकि शो में अब लीप आने वाला है? इस सवाल के जवाब में डिंपल ने कहा- अभी नहीं. हमें कुछ समय पहले बताया गया था, मुझे लगता है कि यह लगभग 2 महीने पहले था कि शो के लीप लेने की संभावना है. लेकिन अब, हमें बताया गया है कि लीप को स्थगित कर दिया गया है.

मोहित मलिक के भी शो छोड़ने की आई थी खबरें

बता दें कि बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि शो में सिकंदर सिंह गिल का किरदार निभार रहे मोहित मलिक शो में होने वाले लीप की वजह से शो छोड़ रहे हैं. लेकिन बाद में मोहित ने कहा कि ये अभी कंफर्म नहीं है.

Advertisement

टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में मोहित ने बताया था कि अभी इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं हैं. शो में लीप को लेकर चल रही अफवाह के बारे में भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अभी फिलहाल वो शो नहीं छोड़ रहे हैं. अगर कभी छोड़ेंगे तो खुद इस बारे में सबको जानकारी दे देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement