भ्रष्टाचार के मामले में टीवी एक्टर अनुज सक्सेना ने कोर्ट के सामने किया सरेंडर

भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में टीवी एक्टर अनुज सक्सेना ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है. इसी केस में डीजी बीके बंसल सह-आरोपी भी थे.

Advertisement
अनुज सक्सेना अनुज सक्सेना

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

रिश्वतखोरी के मामले में फंसे टीवी एक्टर अनुज सक्सेना ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है. इसी केस में कॉ़रपोरेट मामलों के मंत्रालय के डीजी बीके बंसल भी आरोपी थे.

बंसल रिश्‍वत मामला: 'कुसुम' फेम अनुज को दो दिन में CBI के सामने सरेंडर करने के निर्देश

अनुज को कोर्ट ने 17 फरवरी तक सरेंडर करने को कहा था.

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के डीजी को रिश्वत लेते सीबीआई ने पकड़ा

Advertisement

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुज के वकील ने कोर्ट में अग्रिम जामानत याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने कहा कि इससे अनुज को राहत नहीं मिल सकती. इसके बाद अनुज के वकील ने अग्रिम जमानत याचिका वापस ले ली थी.

150 करोड़ रुपये लेकर फरार हैं सीरियल 'कुसुम' का लीड एक्टर

बता दें कि बी के बंसल, उनकी पत्नी, बेटे और बेटी ने पिछले साल आत्महत्या कर लिया था.

अनुज पर आरोप था कि उन्होंने अपनी कंपनी के फायदे के लिए बीके बंसल को रिश्वत दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement