कलेक्टर की बैठक में कांग्रेस-TRS कार्यकर्ताओं के बीच जम कर चली कुर्सियां

पेडापल्ली जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कलेश्वरम प्रोजेक्ट की सुनवाई के दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ता वहां पर मौजूद थे. तभी कुछ बहस के दौरान ऐसी स्थिति आ गई. हालात को काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा, वहीं कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया.

Advertisement
कार्यकर्ताओं के बीच चली कुर्सियां कार्यकर्ताओं के बीच चली कुर्सियां

मोहित ग्रोवर

  • तेलंगाना,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

तेलंगाना के पेडापल्ली में उस समय स्थिति काफी बिगड़ गई जब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक में कांग्रेस और टीआरएस के समर्थकों में भिड़ंत हो गई. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में झड़प इतनी बड़ी हो गई थी कि एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे.

 

 

दरअसल, पेडापल्ली जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कलेश्वरम प्रोजेक्ट की सुनवाई के दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ता वहां पर मौजूद थे. तभी कुछ बहस के दौरान ऐसी स्थिति आ गई. हालात को काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा, वहीं कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया.

Advertisement

बुधवार सुबह से ही वहां पर इस सुनवाई को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. जब सुनवाई शुरू हुई तो TRS कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर बोलना शुरू किया तभी कांग्रेसियों ने विरोध शुरू किया और मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद ही गहमागहमी बढ़ गई. इसमें 5 कांग्रेस कार्यकर्ता और एक पुलिस अफसर घायल हो गए.

प्रोजेक्ट के मुद्दे को सुलझाने के लिए स्थानीय कलेक्टर एस. प्रभाकर रेड्डी ने 82 किसानों समेत कई स्थानीय प्रतिनिधियों को बुलाया गया था. हालात बिगड़ने के बाद मीटिंग को रद्द कर दिया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement