तेलंगाना के पेडापल्ली में उस समय स्थिति काफी बिगड़ गई जब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक में कांग्रेस और टीआरएस के समर्थकों में भिड़ंत हो गई. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में झड़प इतनी बड़ी हो गई थी कि एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे.
दरअसल, पेडापल्ली जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कलेश्वरम प्रोजेक्ट की सुनवाई के दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ता वहां पर मौजूद थे. तभी कुछ बहस के दौरान ऐसी स्थिति आ गई. हालात को काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा, वहीं कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया.
बुधवार सुबह से ही वहां पर इस सुनवाई को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. जब सुनवाई शुरू हुई तो TRS कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर बोलना शुरू किया तभी कांग्रेसियों ने विरोध शुरू किया और मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद ही गहमागहमी बढ़ गई. इसमें 5 कांग्रेस कार्यकर्ता और एक पुलिस अफसर घायल हो गए.
प्रोजेक्ट के मुद्दे को सुलझाने के लिए स्थानीय कलेक्टर एस. प्रभाकर रेड्डी ने 82 किसानों समेत कई स्थानीय प्रतिनिधियों को बुलाया गया था. हालात बिगड़ने के बाद मीटिंग को रद्द कर दिया गया था.
मोहित ग्रोवर