गुजरात: बाढ़ में बह गए बब्बर शेरों को दी गई श्रद्धांजलि

गुजरात के अमरेली में आई बाढ़ में मरे बब्बर शेरों की आत्मा की शांति के लिए वन्य प्रेमियों ने प्रार्थना की और शेरों को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
नदी के किनारे मिला शेर का शव नदी के किनारे मिला शेर का शव

aajtak.in

  • अमरेली,
  • 01 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

गुजरात के अमरेली में आई बाढ़ में मरे बब्बर शेरों की आत्मा की शांति के लिए वन्य प्रेमियों ने प्रार्थना की और शेरों को श्रद्धांजलि दी.

गुजरात में भारी बारिश इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी कहर बन गई. दुनिया भर में मशहूर बब्बर शेर भी बाढ़ की चपेट में आ गए. बाढ़ में डूबने की वजह से अब तक 12 बब्बर शेरों की मौत हो गई.

Advertisement

गुजरात के अमरेली में कई गांव पर बाढ़ का असर देखने को मिला है. जिसमें गिर जंगल के शेर भी शामिल हैं. शेतृंजनदी के किनारे रह रहे 12 शेरों की मौत के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए लायन नेचर फाउण्डेशन और वन्य प्रेमियों ने बब्बर शेरों के लिए सत्यनारायण की कथा कराई. श्रद्धांजलि देने आए लोगों ने शेरों की मौत का दु़ःख और शोक व्यक्त किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement