बारिश से बेहाल गुजरात के शेर, 5 शव मिले

गुजरात के सौराष्ट्र में भारी बारिश इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी कहर बनकर टूट रही है. दुनिया भर में मशहूर बब्बर शेर भी बाढ़ की चपेट में आए हैं. बाढ़ में डूबने की वजह से अब तक चार शेरों के शव बरामद हो चुके हैं.

Advertisement
Lions dead in Gujarat Lions dead in Gujarat

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 27 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:08 AM IST

गुजरात के सौराष्ट्र में भारी बारिश इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी कहर बनकर टूट रही है. दुनिया भर में मशहूर बब्बर शेर भी बाढ़ की चपेट में आए हैं. बाढ़ में डूबने की वजह से अब तक पांच शेरों के शव बरामद हो चुके हैं.

वन विभाग को आशंका है कि पानी कम होने के साथ शेरों के और शव भी बरामद हो सकते हैं. बाढ़ प्रभावित अमरेली, गिर, सोमनाथ और जूनागढ में कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए थे. गिर के जंगल में रहने वाले शेर भी इस की चपेट में आ गए. बाढ़ की वजह से अब तक वन विभाग को जंगल से बहने वाली नदी के पास से अब तक चार शेरों के शव मिले हैं.

Advertisement

इनमें एक शेर का शव शेतृंजनदी से मिला है, दूसरे का अमरेली के लीली तहसील की गागडियो नदी के पास से मिला है. सावरकुंडला के पापरडी गांव से भी एक शेर का शव बरामद हुआ है. गौरतलब है कि बाढ़ प्रभावित गांवों में अब तक 6000 से भी ज्यादा मवेशियों कि मौत हो चुकी है. जंगलों में हालात खराब हैं और शेर हाईवे पर घूमते देखे जा रहे हैं.

(-अमरेली में हिरेन रवैया के साथ गोपी घांघर )

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement