अगली ईद में भी सलमान खान देंगे अपने फैन्‍स को तोहफा

सल्‍लू मियां अपने फैन्‍स को हर साल ईद पर बेहतरीन फिल्‍म देने की कोशिश करते हैं. सल्‍लू के फैन्‍स के लिए खुश्‍खबरी है. इस साल ईद पर आपको फिल्‍म 'किक' देखने को मिलेगी, वहीं अगले साल की ईद भी सलमान के फैन्‍स के लिए खास रहेगी.

Advertisement
सलमान और करीना सलमान और करीना

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 11 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

सल्‍लू मियां अपने फैन्‍स को हर साल ईद पर बेहतरीन फिल्‍म देने की कोशिश करते हैं. सल्‍लू के फैन्‍स के लिए खुश्‍ाखबरी है. इस साल ईद पर आपको फिल्‍म 'किक' देखने को मिलेगी, वहीं अगले साल की ईद भी सलमान के फैन्‍स के लिए खास रहेगी.

अगले साल भी ईद के मौके पर सलमान की फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' देखने को मिलेगी. इस फिल्‍म में सलमान के साथ करीना लीड रोल में होगीं. इस फिल्‍म के निर्देशक कबीर खान हैं. कबीर खान ने ट्विटर पर लिखा है कि सलमान और उनके लिए ये फिल्म काफी अहम है. हम दोनों इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. इस फिल्‍म में करीना कपूर भी होगी. यह फिल्‍म 2015 में ईद पर रिलीज होगी.

Advertisement

क्‍िलक करके देखिए, सलमान की अनदेखी तस्‍वीरें

गौरतलब है सलमान खान और करीना कपूर फिल्म 'क्योंकि', 'मैं और मिसेज खन्ना' और 'बॉडीगार्ड' में साथ काम कर चुके हैं.

पढि़ए, सलमान की फिल्‍मों की पंच लाइनें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement