Auto Expo 2016: टोयोटा ने पेश की नेक्स्ट जेन Innova Crysta

टोयोटा की नेक्स्ट जेन इनोवा को दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया. इस मल्टी पर्पज व्हीकल को भारत में काफी पसंद किया जाता है. आइए जानते हैं इसमें क्या है खास.

Advertisement
Innova Crysta Innova Crysta

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

टोयोटा की मशहूर मल्टी पर्पज (MPV) कार इनोवा के नए मॉडल को दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया. देश में इस कार की बिक्री इस साल के आखिर तक शुरू होगी. Innova Crysta को टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. पिछले साल इसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था.

इस मॉडल में वो तमाम चीजें हैं जिनकी कमी हाल के मॉडल में लोगों को खल रही थी. यह पहले से बड़ी है और इसमें पिछले मॉडल से ज्यादा स्पेस भी है. यह 1800mm लंबी, 60mm चौड़ी और 45mm उंची है. सेफ्टी के लिए इसके हाई एंड वैरिएंट में 7 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और ब्रेक एसिस्ट जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

लुक के मामले में भी इसमें काफी बदलाव किया गया है. इसमें नया फ्रंट ग्रिल, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, नए फॉग लैंप्स और स्वेप्ट बैक हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसके टेल लैंप्स भी नए अवतार में हैं.

इंटीरियर में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, नेविगेशन के साथ टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर स्टीयरिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कंपनी इसे 2 इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में लाएगी जिसमें एक 2.0 लीटर VVT-i पेट्रोल इंजन होगा जबकि दूसरा 2.4 लीटर GD डीजल इंजन होगा. कंपनी ने दावा किया है कि इसका नया GD इंजन पिछले 2.5 लीटर के KD इंजन के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा फ्यूल इफिशिएंट होगा. इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement