Auto Expo 16: एडवेंचर और मोटरसाइकिल की खूबियों वाली है Honda Navi

ऑटो एक्सपो में होंडा ने एक खास बाइक NAVI लॉन्च की है जिसमें मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों की खूबियां हैं. इसकी कीमत 39,500 रुपये से शुरू होगी.

Advertisement
Honda NAVI Honda NAVI

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर्स इंडिया ने भारत में टू व्हीलर Navi लॉन्च किया है जिसकी कीमत दिल्ली एक्स शोरूम में 39,500 रुपये है. इसकी बिक्री अगले कुछ महीनों में शुरू होगी.

यह आम टू व्हीलर नहीं है बल्कि कंपनी ने इसे क्रॉसओवर बनाने का दावा किया है. NAVI का मतलब न्यू एडिशनल वैल्यू फॉर इंडिया है. कंपनी ने बाइक और स्कूटर, दोनों की खूबियों को मिलाकर इसका डिजाइन तैयार किया है.

Advertisement

इस बाइक में 110cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जिससे माइलेज भी ज्यादा मिलेगी. इसके अलावा इसका ग्राउंड क्लियरेंस 156mm का है जो ऑफ रोड ड्राइविंग में काफी मदद करेगा. इस बाइक का फ्यूल टैंक सिर्फ 3.8 लीटर का ही है.

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर्स इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ कीता मुरमसैत्सु ने कहा, '2016 हमारे लिए ऐतिहासिक साल साबित होगा. चौथे प्लांट के साथ प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ा दी गई है और हम भारत में पहली बार 5 मिलियन टू व्हीलर्स बेचने का रिकॉर्ड कायम करेंगे'. इस बाइक को ऑफ रोड भी चलाया जा सकता है. इसे एडवेंचर बाइक और मोटरसाइकिल का मिला-जुला रूप भी कहा जा सकता है.

Honda Navi को पूरी तरह भारत में बनाया गया है. इसे मेड इन इंडिया और मेड फॉ़र इंडिया भी कहा जा रहा है. यह क्रॉसओवर बाइक 5 कलर ऑप्शन- पैट्रियोट रेड, हूपर ग्रीन, शास्ता व्हाइट, स्पार्की ऑरेंज और ब्लैक में मिलेगी.

Advertisement

मिलेगा कस्टमाइजेशन ऑप्शन
कंपनी ने इसके तीन वैरिएंट बनाए हैं. इनमें स्ट्रीट, एडवेंचर और ऑफ रोड शामिल हैं. इसके अलावा यह कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ भी आएगी. यानी आप अपने टेस्ट और पसंद के हिसाब से इसके फीचर्स में कुछ बदलाव करा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement