IPL: जब यह क्रिकेटर बन गया 'हैट्रिक मैन', 3 बार किया है यह कारनामा

कोरोना महामारी के कारण विश्व की सबसे लुभावनी टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के आयोजन पर प्रश्न चिह्न लग गया है.

Advertisement
अमित मिश्रा: 2013 में तीसरी हैट्रिक अमित मिश्रा: 2013 में तीसरी हैट्रिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

  • 17 अप्रैल: आईपीएल में अमित मिश्रा ने लगाई तीसरी हैट्रिक
  • पुणे वॉरियर्स के खिलाफ निकाले थे तीन गेंदों में तीन विकेट

कोरोना महामारी के कारण विश्व की सबसे लुभावनी टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के आयोजन पर प्रश्न चिह्न लग गया है. भारत में तीन मई तक लॉकडाउन जारी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे अगली सूचना तक निलंबित कर दिया है. इस साल यह टूर्नामेंट 29 मार्च से 24 मई तक खेला जाना था.

Advertisement

आईपीएल के रिकॉर्ड की बात करें, तो 37 साल के लेग स्पिनर अमित मिश्रा के लिए आज का दिन (17 अप्रैल) बेहद खास है. 2013 में इसी दिन उन्होंने आईपीएल में अपनी तीसरी हैट्रिक पूरी की थी, जो रिकॉर्ड है.

अमित मिश्रा आईपीएल में हैट्रिक की 'हैट्रिक' जमाने वाले एकमात्र गेंदबाज है. उन्होंने अपनी तीसरी हैट्रिक सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ पुणे में लगाई थी. इससे पहले उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (2008) और डेक्कन चार्जर्स (2011) के लिए हैट्रिक ली थी.

IPL: अमित मिश्रा की तीन हैट्रिक

1. 2008- दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ

2. 2011- डेक्कन चार्जर्स के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ

2. 2013- सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ

2013: अशोक डिंडा का विकेट लेकर पूरी की हैट्रिक

Advertisement

युवराज ने एक ही सीजन में लगाई दो हैट्रिक

आईपीएल में अब तक (2019 तक) 16 गेंदबाजों ने हैट्रिक लगाई है. युवराज सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब की और से खेलते हुए एक ही सीजन में दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हैट्रिक ली, जबकि दूसरी भी उसी साल डेक्कन चार्जर्स के विरुद्ध ली.

हिटमैन रोहित शर्मा ने भी हैट्रिक बनाई है

आईपीएल में हैट्रिक लेने वालों में रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है. रोहित ने आईपीएल में कम ही गेंदबाजी की है. 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाम को हासिल किया था. उस सीजन में रोहित ने हैट्रिक सहित 11 विकेट चटकाए थे. रोहित ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं, उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 15 विकेट चटकाए हैं. आखिरी बार उन्होंने 2014 आईपीएल में गेंदबाजी की थी.

बालाजी ने पहले ही सीजन में ली थी हैट्रिक

आईपीएल में पहली हैट्रिक लगाने का श्रेय लक्ष्मीपति बालाजी को है. उन्होंने आईपीएल के पहले ही सत्र में हैट्रिक लेकर चौंकाया था. 10 मई 2008 को उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. उस मैच में उन्होंने इरफान पठान, पीयूष चावला और वीआरवी सिंह को लगातार गेंदों पर आउट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement