टीना देसाई और राजकुमार राव बने पति-पत्नी!

अभिनेता राजकुमार राव और टीना देसाई इन दिनों रोमानिया की हसीं वादियों में हैं और यहां दोनों पति-पत्नी बनेंगे. न तो यह कोई फिल्मी कहानी है और न ही हकीकत.

Advertisement
Rajkumar Rao, Tina Desai, Swara Bhaskar Rajkumar Rao, Tina Desai, Swara Bhaskar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2015,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

अभिनेता राजकुमार राव और टीना देसाई इन दिनों रोमानिया की हसीं वादियों में हैं और यहां दोनों पति पत्नी बनेंगे. न तो यह कोई फिल्मी कहानी है और न ही हकीकत.

हम बात कर रहे हैं एफएमसीजी ब्रांड के एक एड   की जहां ये दोनों कलाकार पति-पत्नी के रूप में दिखेंगे, इस विज्ञापन में स्वरा भास्कर भी इन दोनों के साथ नजर आएंगी. इस एड   की शूटिंग शुरू हो चुकी है और उम्मीद है जल्द ही इसे ऑन एयर किया जाएगा. हॉलीवुड की फिल्मों में जोरदार किरदारों के लिए पहचान रखने वाली टीना देसाई इन दिनों सेंस 8 (साइंस फिक्शन ड्रामा वेब टीवी ) में भी नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement