शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा शाहरुख की एड से खफा

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान विज्ञापन जगत के भी बादशाह हैं. उनकी झोली में तमाम बड़े ब्रांड्स की ऐड शामिल हैं लेकिन इन दिनों वह अपने एक नए एड को लेकर चर्चा में हैं.

Advertisement
Shahrukh khan and Raj Kundra Shahrukh khan and Raj Kundra

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान विज्ञापन जगत के भी बादशाह हैं. उनकी झोली में तमाम बड़े ब्रांड्स के एड शामिल हैं लेकिन इन दिनों वह अपने एक नए एड को लेकर चर्चा में हैं.

हाल ही में शाहरुख ने एक नया मैंगो ड्र‍िंक एड किया है. इसके कंटेंट को लेकर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और जाने माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने कड़ी आपत्ति जताई है. इसमें शाहरुख हालांकि सिर्फ मैंगो ड्रिंक को पीते नजर आ रहे हैं लेकिन इस एड के बैकग्राउंड जिंगल ने सबको चौंका दिया है. यह जिंगल कुछ इस तरह से शुरू होता है, 'pushita, pullita, hittita, vroomita, movita, shootita, leaveita' और उसके बाद 'aam suckita, lickita….. lickita suckita…' .

Advertisement

राज कुंद्रा एड के इस तरह के कंटेंट से खुश नहीं हैं उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'ये फ्रूटी एड काफी भद्दा है. बच्चे इस बैकग्राउंड स्कोर को कॉपी करने लगे हैं, suck it lick it a. शाहरुख भाई अापने कैसे इस स्क्रिप्ट के लिए हां किया. सचमुच बेस्वाद'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement