स्वर्ण मंदिर परिसर में टिक-टॉक पर बैन की घोषणा के पोस्टर लगाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक गोल्डन टेंपल (श्रीहरमंदिर साहिब) में कुछ टिक-टॉक वीडियो बनाए जाने के बाद ऐसे पोस्टर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) ने लगवाए हैं. परिसर में लगे पोस्टरों पर लिखा है, 'यहां टिक-टॉक प्रतिबंधित है'.
यह भी पढ़ें: IIM इंदौर ने TikTok से मिलाया हाथ
स्वर्ण मंदिर के प्रबंधक ने भी की अपील
श्री हरमंदिर साहिब के प्रबंधक जसविंदर सिंह ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा, "हम यहां आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि वे इस तरह की गतिविधियों से परहेज करें क्योंकि यह पूजा स्थल है." आपको बता दें कि जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने कल कहा था कि अगर युवा वीडियो बनाना बंद नहीं करते हैं, तो हम एसजीपीसी से मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूछेंगे.
यह भी पढ़ें: TikTok पर बनाते हैं वीडियो तो कमा सकते हैं करोड़ों
इस वजह से बैन हुआ टिक-टॉक
गौरतलब है कि स्वर्ण मंदिर के अंदर तीन लड़कियों ने एक पंजाबी गाने को लेकर एक टिकटॉक वीडियो बनाया था. वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इससे पहले भी एक ऐसी ही घटना सामने आ चुकी है जब स्वर्ण मंदिर के भीतर टिक-टॉक वीडियो शूट किया गया था.
aajtak.in