राजधानी दिल्ली के तिहाड़ जेल की महिला कैदी मना रही हैं छठ

दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में महिला कैदी छठ मना रही हैं और जेल प्रशासन द्वारा किए गए विशेष इंतजाम के बीच अपना रीति-रिवाज पूरा कर रही हैं.

Advertisement
छठ महापर्व छठ महापर्व

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में महिला कैदी छठ मना रही हैं और जेल प्रशासन द्वारा किए गए विशेष इंतजाम के बीच अपने रीति-रिवाज पूरा कर रही हैं. जेल नंबर छह की महिला कैदियों ने तिहाड़ परिसर में पूजा की तथा अन्य कैदियों ने उसमें शिरकत की.

जेल नंबर छह में महिला कैदियों को रखा जाता है.

उपमहानिरीक्षक (दिल्ली जेल) मुकेश प्रसाद ने कहा, छठ के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की जरूरतें जेल प्रशासन पूरा कर रहा है ताकि वे यथासंभव अपना रीति रिवाज कर पाएं.

Advertisement

प्रसाद ने कहा, ‘पर्व मनाना जेल में अच्छा माहौल बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है. इससे कैदियों को एक दूसरे से जुड़ने एवं नकारात्मकता दूर भगाने में मदद मिलती है.’

छठ भगवान सूर्य को समर्पित प्राचीन हिंदू पर्व है. दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने कल एक अधिसूचना जारी कर राष्ट्रीय राजधानी में छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी.

छठ के शुभ अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को छठ की शुभकामना दी है. उन्होंने लोगों से कहा है कि वो सूर्य देवता से आशीर्वाद मांगते समय स्वच्छ भारत का संकल्प लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement