बुला रही है रिश्तों और प्यार की चौखट, घर आ जाओ, कहीं छूट ना जाए छठ

बिहार सहित पूर्वांचल में इस समय करोड़ों लोग छठ महापर्व के अवसर पर सूर्यदेव की उपासना में डुबकी लगा रहे हैं. देश दुनिया के हर कोने से लोग इस त्यौहार के लिए बिहार पहुंचते हैं. बिहार सरकार भी छठ को प्रमोट करने में जी जान से लगी हुई है.

Advertisement
सूर्यदेव को अर्पण सूर्यदेव को अर्पण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

बिहार सहित पूर्वांचल में इस समय करोड़ों लोग छठ महापर्व के अवसर पर सूर्यदेव की उपासना में डुबकी लगा रहे हैं. देश दुनिया के हर कोने से लोग इस त्यौहार के लिए बिहार पहुंचते हैं. बिहार सरकार भी छठ को प्रमोट करने में जी जान से लगी हुई है.

इसी के तहत बिहार टूरिज्म विभाग की ओर छठ पर एक प्रमोशनल वीडियो लॉन्च किया गया. इस वीडियो को लोगों ने हाथों हाथ लिया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग देख और शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अकाउंट से भी पोस्ट किया गया है.

Advertisement

वीडियो में दिखाया गया है बिहार का एक युवक जो अपने राज्य से बाहर कार्यरत है. छुट्टियों के चलते छठ पर घर नहीं आ पा रहा. मां और बहन फोन कर बुलाती है. लेकिन हरजाई छुट्टियों की मजबूरी आड़े आ जाती है.

हालांकि जब इंसान ठान ले, तो क्या संभव नहीं है. मां और बहन का बुलावा ढलते सूर्य के साथ जैसे-जैसे हावी होता है युवक सबकुछ छोड़ छाड़ अपने वतन के लिए निकल पड़ता है.

बुला रही है रिश्तों और प्यार की चौखट!
घर आ जाओ, कहीं छूट ना जाए छठ

देखिए छठ पर आधारित बिहार सरकार का प्रमोशनल वीडियो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement