कुछ समय पहले तक माना जा रहा था कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के बीच अब रिलेशन खत्म हो चुका है. लेकिन लगता है टाइगर की फैमिली अभी भी दिशा के काफी नजदीक है. हाल ही में दिशा की बिकिनी फोटो को टाइगर के अलावा उनकी मां आयेशा और बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी लाइक किया है. इतना ही नहीं दोनों ने दिशा की फोटो पर कमेंट भी किया.
पिछले दिनों दिशा ने अपने बैंकॉक वेकेशन से सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर की थीं. एक फोटो में उन्होंने यलो क्रॉप टॉप के साथ पिंक फ्लोरल पैंट पहनी है. इस फोटो को लाइक और कमेंट करते हुए टाइगर की मां ने उन्हें क्यूटी लिखा. वहीं दिशा की मोनोक्रोम बिकिनी फोटो पर टाइगर की बहन कृष्णा ने चौंकने वाला एक्सप्रेशन दिया है. उन्होंने लिखा 'डैम्मममम'. वहीं टाइगर ने इन दोनों तस्वीरें में से दिशा की पहली तस्वीर को लाइक किया है.
बागी 2 में साथ दिखे थे टाइगर-दिशा
ब्रेकअप की खबरों के बीच टाइगर की फैमिली का दिशा के लिए यह प्यार कुछ और ही इशारा कर रहा है. दोनों को पिछली बार बागी 2 में एक साथ देखा गया था. इसके बाद दोनों के अफेयर के चर्चे सुर्खियों में रहे. दोनों को कई बार एक साथ इवेंट्स, पार्टीज और डिनर डेट्स पर स्पॉट किया जा चुका है.
वर्क फ्रंट पर दिशा पाटनी को पिछली बार सलमान खान के साथ फिल्म भारत में देखा गया था. उनकी अपकमिंग फिल्मों में राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई है. इस फिल्म में दिशा दोबारा सलमान खान के साथ नजर आएंगीं. इसके अलावा मलंग और केटीना भी दिशा की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं.
aajtak.in