बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों साइबेरिया में अपनी अपकमिंग मूवी बागी 3 की शूटिंग में बिजी हैं. शूटिंग की व्यस्तता के बीच उन्होंने अपने लिए टाइम निकालकर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टाइगर ने हॉलीवुड मूवी मेट्रिक्स के आइकॉनिक सीन को रीक्रिएट किया है. इसमें वे शानदार एक्शन करते नजर आए.
टाइगर ने मेट्रिक्स मूवी में कियानु रीव्स के आइकॉनिक सीन को रीक्रिएट किया है. वीडियो में टाइगर एक आदमी से लड़ते नजर आ रहे हैं. इस सीन को रीक्रिएट करने के लिए उन्होंने कियानु रीव्स जैसा गेटअप भी कैरी किया है. ब्लैक आउटफिट और ब्लैक ग्लासेज के साथ टाइगर जबरदस्त एक्शन करते दिखे.
मून वॉक को हूबहू कॉपी करते दिखे टाइगर
टाइगर अक्सर अपने फन वीडियोज, स्टंट्स और एक्शन वीडियोज शेयर करते रहते हैं. पिछले दिनों उन्होंने माइकल जैक्सन जैसे मूव्स करते एक वीडियो शेयर किया था. उनका यह वीडियो लोगों ने काफी पसंद किया. इस वीडियो में टाइगर मून वॉक समेत माइकल जैक्सन के सभी डांस मूव्स हूबहू कॉपी करते नजर आए.
वर्कफ्रंट पर टाइगर श्रॉफ को पिछली बार फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन के साथ देखा गया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अब टाइगर की अपकमिंग मूवी बागी 3 से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं. अहमद खान के निर्देशन में बन रही बागी 3 में टाइगर एक बार फिर श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे. फिल्म में अंकिता लोखंडे भी अहम रोल में हैं. बागी 3 को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.
aajtak.in