ऋतिक रोशन के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर के बाद टाइगर श्रॉफ ने अपनी एक्शन फ्रेंचाइजी बागी 3 के लिए कमर कस ली है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में टाइगर खतरनाक एक्शन स्टंट्स करते हुए देखे जा सकते हैं. ट्रेलर में जहां जबरदस्त एक्शंस हैं वहीं इसमें भावनाओं में डूबे भाई को भी देखा जा सकता है.
ट्रेलर के मुताबिक टाइगर अपने भाई (रितेश देशमुख) को बचाने के लिए हर सरहद पार करने को तैयार है. भाई को बचाने के लिए वह सीरिया तक जाता है. टाइगर की इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने शानदार बताया है और ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. टाइगर ने भी फैंस द्वारा दिखाए गए प्यार को लेकर रिएक्ट किया है. इस फिल्म के ट्रेलर को महज तीन दिनों में 100 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. टाइगर ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा, आप सभी का प्रेम पाकर बेहद कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं. सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने हमारे प्रयासों को इतना सराहा है. आप सबको बहुत सारा प्यार.
वॉर के बाद बागी 3 से भी टाइगर को होंगी काफी उम्मीदें
अहमद खान निर्देशित बागी 3 में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म को लेकर पहले ही काफी बज बना हुआ है. लोगों को फिल्म में टाइगर के एक्शन के अलावा श्रद्धा कपूर संग दोबारा उनकी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. इससे पहले बागी में दोनों की जोड़ी ने कमाल कर दिया था. टाइगर और श्रद्धा के अलावा बागी 3 में रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे, आशुतोष राणा, सतीश कौशिक, चंकी पांडे, नोरा फतेही, अनु कपूर भी हैं. यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज हो रही है. वर्कफ्रंट की बात करें तो वॉर टाइगर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी. ये फिल्म ऋतिक रोशन के करियर की भी सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. वॉर के बाद बागी 3 को मिले रिस्पॉन्स से टाइगर उम्मीद कर रहे होंगे कि उनकी अपकमिंग फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी.
aajtak.in