ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए प्रभुदेवा ने की कोरियोग्राफी, कैट ने शेयर की फोटो

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी कटरीना कैफ ने अपनी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है. फोटो में वो मशहूर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा और आमिर खान के साथ डांस सीखती हुई नजर आ रही हैं. ये फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान की फोटो है.

Advertisement
 प्रभुदेवा, आमिर खान, कटरीना कैफ प्रभुदेवा, आमिर खान, कटरीना कैफ

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी कटरीना कैफ ने अपनी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है. फोटो में वो मशहूर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा और आमिर खान के साथ डांस सीखती हुई नजर आ रही हैं. ये फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान की फोटो है.

फिल्म की चर्चा काफी समय से की जा रही है. फिल्म की कहानी के बारे में फिलहाल कोई ठोस जानकारी अब तक नहीं दी गई है. फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे.

Advertisement

इस बारे में बात करते हुए खुद आमिर भी काफी उत्साहित नजर आए थे. उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा था कि जिस एक्टर को उसने जिंदगी भर सबसे ज्यादा एडमायर किया उसी के साथ काम करने का मौका मिला है. अमिताभ सर बचपन से मेरे रोल मॉडल रहे हैं. मैं आदि और विक्टर का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे ये कीमती अवसर प्रदान किया.

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कुछ ऐसा है आमिर का लुक

वहीं अमिताभ बच्चन ने फिल्म के बारे में अपने ब्लॉग में लिखते हुए कहा कि फिल्म की तैयारियां चल रही हैं और सभी लोग काफी मेहनत से काम कर रहे हैं. फिल्म में ये देखने वाली बात है कि महिलाएं पुरुषों से ज्यादा मेहनती नजर आ रही हैं. ये एक सकारात्मक बदलाव है और हमारे समय से काफी अलग भी हैं.

Advertisement

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का 'सीन' लीक, कुछ ऐसा है Big B का लुक

फिल्म के बारे में उन्होंने कहा कि बहुत कुछ है फिल्म के बारे में बताने के लिए पर हमें बाहर शांति बनाने और ज्यादा जानकारी ना साझा करने के लिए कहा गया है. हालांकि अंदर शांति नहीं है और बड़े जोरों से फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म इस साल की दिवाली में रिलीज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement